How to install keywords everywhere extension on Android के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे कीवर्ड्स everywhere research टूल के एक्सटेंशन को हम Properly अपने एंड्राइड मोबाइल के chrome browser में Install कर सकते हैं। अंत मे इसके पेड व फ्री टूल के बारे में भी बात करेेंगे।
दोस्तों तमाम ब्लॉगर्स ऐसे होंगे जो ब्लॉगिंग में गहरी रुचि रखते हुए भी PC या लैपटॉप ना होने से blogging शुरू नहीं कर पाते। क्योंकि उनका मानना होता है कि कई एप्स मोबाइल को सपोर्ट नहीं करते।
लेकिन ये भी सही है कि ब्लॉगिंग से related सभी जरूरी एप्स मोबाइल को सपोर्ट करते हैं।
एंड्राइड के chrome ब्राउज़र से आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
बहुत सारे Seo tools हैं जिनका इस्तेमाल मोबाइल पर किया जा सकता है।
यहां तक कि आप मोबाइल से ही अपनी साइट को Cloudflare पर भी Integrate कर सकते हैं। जहां आपको free CDN, Free SSL, मिलता है।
साथ ही साइट को DDoS अटैक से सुरक्षा भी और आपके Bandwidth की बचत भी।
हम इस पोस्ट में ब्लॉगिंग में इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड रिसर्च टूल को step-by-step इनस्टॉल करेंगे।
ये बहुत ही काम का टूल है। जहां आपको ऐसे tools के लिए monthly सैकड़ो या हजारों में पैसे देने पड़ते हैं उसके मुकाबले ये काफी सस्ता है।
पहले ये tool फ्री था लेकिन अब पेड और फ्री दोनों वर्शन में उपलब्ध है। आप चाहें तो इसे monthly basis पर खरीद भी सकते हैं जो प्रति (डॉलर) $10 पर 100000 Credit (एक लाख क्रेडिट) देता है जो सर्च करने पर दिखाए गए प्रति कीवर्ड वॉल्यूम पर एक क्रेडिट डेबिट करता है।
इसी तरह $ 50 =500000 क्रेडिट देता है। जिसे आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या paypal की सहायता से खरीद सकते हैं।
इसके रिजल्ट्स आप CSV, PDF, Excel इत्यादि फॉर्मेट्स में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
साथ ही अपने कीवर्ड लिस्ट को बाद में देखने के लिए Star मार्क भी कर सकते हैं।
इस टूल का आपको निश्चित तौर से भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए।
नए ब्लॉगर्स के लिए तो ये और भी अधिक उपयोगी हो जाता है। वो इसलिए कि नए नए होने पर हमें स्टार्टिंग में पैसे की कमी होती है।
इस टूल से आपको अलग अलग साइट्स पर जाकर अपने keywords के लिए monthly Search volume और उसकी CPC यानी (click per cost) को नहीं ढूंढना होगा।
सिर्फ एक ही टूल के सर्च बॉक्स में सभी Search term को हम analyze कर सकते हैं।
Keywords everywhere को इनस्टॉल करना
इसके लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Yandex browser डाउनलोड कर लें।
Yandex browser का alpha वर्शन भी इस एक्सटेंशन को सपोर्ट करता है। दोनों में से किसी भी ब्राउज़र को install किया जा सकता है।
Yandex browser ओपन करें
सर्च बॉक्स में टाइप करें “Google.com“
Google का होमपेज ओपन होगा, उसके बाद नीचे Right side में तीन डॉट्स पर क्लिक कर “Go to full site” पर क्लिक करें
अब आपको गूगल का डेस्कटॉप वर्जन दिखेगा।
अब सर्च बॉक्स में Type करें, ” keywords everywhere chrome”.
Results में आने वाले पहले रिजल्ट (Ads नहीं) पर क्लिक करें।
रिजल्ट खुलने पर सबसे ऊपर right साइड में “Add to chrome” पर क्लिक करें।
इसके बाद तुरंत एक pop up खुलेगा जो Keywords everywhere ext. को Add करने की Permission मांगेगा उसे “Add Extension” पर क्लिक कर दें।
अब automatically Extention डाऊनलोड होने लगेगा।
अब आपके सामने API Key को प्रोवाइड कराने के लिए आपका ईमेल आईडी enter करने का बॉक्स मिलेगा।
API का पूरा नाम Application programming interface होता है।
अपनी email id डालें और नीचे terms and conditions वाले बॉक्सेस पर टिक कर नीचे”Email me API key पर क्लिक करे दें।
अपना ईमेल इनबॉक्स चेक करें और API code को कॉपी कर लें।
इसके बाद वापस Yandex ब्राउज़र में आकर ऊपर दाहिने साइड में इस extn. का लोगो दिखेगा उस पर क्लिक करें अगर लोगो ना दिखे तो Yandex ब्राउज़र बंद कर दें (सभी विंडोज)।
दुबारा Yandex browser ओपन करें और सर्च बॉक्स में “Google.com” टाइप कर सर्च पर क्लिक करें।
गूगल का होमपेज खुलने पर Right side में सबसे नीचे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
Options को ऊपर स्क्रोल करने पर “Extensions” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने एक छोटी विंडो खुलेगी जिसमे “Update settings” पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद Last step में आपको स्क्रीन पर API key के लिए बॉक्स और नीचे Validate का बटन दिखेगा।
Simply आप कॉपी किए गए API key को यहां पेस्ट कर दें और Validate पर क्लिक कर दें।
आप यहां अपने हिसाब से और भी सेटिंग्स कर सकते हैं लेकिन डिफ़ॉल्ट वाला ही बेहतर है।
अब आपका Keywords everywhere का Extension आपके android mobile के chrome ब्राउज़र में Successfully इंस्टाल्ड हो गया है।
अब जब भी कोई कीवर्ड रिसर्च करनी हो आप अपने Yandex ब्राउज़र में google.com टाइप करें।
गूगल का होमपेज ओपन होने पर अपनी कीवर्ड enter कर आसानी से कीवर्ड की Monthly search volume, CPC के साथ Keyword suggestion भी देख पाएंगे।
हर ब्लॉगर जब भी एक नया पोस्ट लिखता है तो उसकी SEO की शुरुआत उसके लिखने से पहले ही कीवर्ड रिसर्च से शुरू हो जाती है।
अगर किसी कारणवश कोई दिक्कत हो या डेटा शो नहीं कर रहा तो keywordseverywhere के ऑफिसियल साइट से फिर api की लिया जा सकता है।
ध्यान रहे फ्री वर्शन में एक ईमेल एकाउंट पर सीमित मात्रा में फ्री डेटा शो करता है। इसके खत्म हो जाने पर दुबारा दूसरे ईमेल से sign up होकर स्टार्ट कर लें। अगर साइट आपकी IP एड्रेस ट्रेस करे तो VPN का यूज़ किया जा सकता है।
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। keyword रिसर्च को विकिपीडिया पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
दोस्तों, हमारा उद्देश्य आपको उच्च क्वालिटी की जानकारी से परिपूर्ण पोस्ट्स देने की रहती है। इसलिए कमेंट बॉक्स में पोस्ट कैसा लगा जरूर बताएं। अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ व सोशल मीडिया पर share करना ना भूलें। साथ ही हमारे नए पोस्ट्स की जानकारी ईमेल द्वारा सबसे पहले पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें।
इन्हें भी देखें
◆ ब्रॉडबैंड internet क्या है कैसे काम करता है
◆ शेयर मार्केट क्या है – पूरी जानकारी जानकारी
◆ How to use a custom domain on blogger in hindi हिंदी में सीखें
◆ How to make a website in hindi a step by step hindi guide
◆ सरदार वल्लभभाई पटेल Biography व Statue of Unity
◆ बैंडविड्थ (Bandwidth) क्या है
◆ Top 5 Open source free एंटीवायरस PCs के लिए
◆ What is computer in hindi अंग, कार्य व इतिहास
Dhanyvaad sir ji
Thanks for sharing Article. Please Click Stock Option